Wednesday 18 July 2018

SHAREit का प्रयोग करके, मोबाइल डाटा को लैपटॉप में कैसे Transfer करे


हमारे Mobile में Limited Memory होती हैं जिसकी वजह से, हम ज्यादा Image या Video अपने मोबाइल में नही रख सकते हैं. इससे हमारे मोबाइल की Speed भी Slow हो जाती हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि Mobile Data को अपने लैपटॉप में सुरक्षित कर ले.
आप Mobile Data को Data Cable से भी Connect करके अपने लैपटॉप में डाल सकते हैं परन्तु इसमें ज्यादातर समस्या आती हैं और मोबाइल डाटा पूरी तरह लैपटॉप में कॉपी भी नही होता हैं. इसलिए आप SHAREit का प्रयोग करके बड़ी आसानी से अपने मोबाइल डाटा को अपने लैपटॉप में डाल सकते हैं.
आप SHAREit का प्रयोग करके अपने मोबाइल डाटा को दुसरे मोबाइल में भी डाल सकते हैं.

SHAREit को मोबाइल में Install कैसे करे (How to Install SHAREit in Mobile)

आप अपने मोबाइल में Google Play को खोले >> सर्च में “SHAREit” टाइप करे >> SHAREit को Install कर ले.

SHAREit को Windows Laptop में Install कैसे करे (How to install SHAREit for Windows Laptop)

सबसे पहले आप को अपने लैपटॉप में SHAREit को Install करना होगा. आप नीचे दिए लिंक क्लिक करके  SHAREit को डाउनलोड करे.
Download SHAREit – https://allSHAREit.com/
आप अपने Computer Operating System के अनुसार SHAREit Setup File को डाउनलोड करे.
इसमे आप को कुछ विकल्प मिलेंगे. आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार चुने –
#1– SHAREit for Windows 10
#2– SHAREit for Windows 8.1
#3-SHAREit for Windows 7.
SHAREit Setup फाइल डाउनलोड करने के बाद उसपर डबल क्लिक करे. आप के लैपटॉप में SHAREit इनस्टॉल हो जायेगा. SHAREit का आइकॉन आपको डेस्कटॉप पर दिखेगा.

मोबाइल डाटा को लैपटॉप में कैसे ट्रान्सफर करे (How to Transfer Mobile Data into Laptop)

स्टेप 1– आप अपने मोबाइल में SHAREit को खोले और Send पर क्लिक करे जैसाकि नीचे चित्र में दिया गया हैं.
How to Transfer Mobile Data into Laptop Step 1
स्टेप 2– आप जैसे ही Send बटन पर क्लिक करेंगे. आपको दुसरे स्क्रीन पर कुछ विकल्प मिलेंगे जहाँ आप अपने FilesVideosPhotosAppsMusic और अन्य मोबाइल डाटा को सेलेक्ट करके अपने लैपटॉप में ट्रान्सफर कर सकते हैं. आप जिस विडियो या फोटो या फाइल को चुनेगें, उसपर Check Mark लग जायेगा जैसाकि नीचे चित्र में दिया गया हैं.
How to Transfer Mobile Data into Laptop Step 2
स्टेप 3 – अब आप अपने लैपटॉप के डेस्कटॉप पर SHAREit Icon पर क्लिक करे. जैसाकि नीचे चित्र में दिया गया हैं.
Click on Desktop Shareit Icon
और आपके कंप्यूटर का नाम नीचे दिखेगा जैसाकि मेरे कंप्यूटर का नाम “Duniyahaigol” दिख रहा हैं. आप इस पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर का नाम और SHAREit का पासवर्ड बदल सकते हैं.
स्टेप 4 – आप अपने मोबाइल में अपने फोटो और विडियो को सेलेक्ट कर ले और Send Button को दबाये और उसके बाद Connect PC बटन को Tap करे (दबाये) जैसाकि नीचे चित्र में दिया गया हैं.
How to Transfer Mobile Data into Laptop Step 3
स्टेप 5 – अब आपके कंप्यूटर का नाम आपके सर्च एरिया में दिखने लगेगा. आप उसे सेलेक्ट कर ले और Tap करे (दबाये) जैसाकि नीचे चित्र में दिया गया हैं.
How to Transfer Mobile Data into Laptop Step 4
स्टेप 6 – अगले स्क्रीन में SHAREit का पासवर्ड डाले. SHAREit का पासवर्ड कैसे जाने इसके लिए आप स्टेप 3 को दुबारा पढ़ सकते हैं. आप जैसेही अपने मोबाइल में पासवर्ड डालेंगे आप का Selected Mobile Data आप के लैपटॉप में चला जायेगा.
नोट – यदि आप Shareit में दिया हुआ पासवर्ड प्रयोग करते हैं, तो मोबाइल में बिना पासवर्ड डाले, लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं. अगर आप Shareit का पासवर्ड बदलते हैं तो मोबाइल को कनेक्ट करते समय आपको वही पासवर्ड डालना होगा.
How to Transfer Mobile Data into Laptop Step 5
ऊपर दिया गया Solution पूरी तरह से Test किया हुआ हैं. अगर आप Mobile Data को  Laptop में Transfer करते हैं और कोई प्रॉब्लम आ रहा हैं तो इस पोस्ट को दुबारा पढ़े. इससे आप अपने मोबाइल डाटा को आसानी से अपने लैपटॉप में डाल सकते हैं.

SHAREit का प्रयोग करके, मोबाइल डाटा को लैपटॉप में कैसे Transfer करे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Ashvin thakor

0 comments:

Post a Comment