आज के समय में ज्यादातर लोग Android Mobile का प्रयोग करते है जिसमे बहुत सारे Features होते है. हर दिन नये Android Application बाजार में आ रहे है जिसकी वजह से हम अपने एंड्राइड मोबाइल से बहुत सारा काम (Recharge, Bill Payment, Booking, Study, Communication) आसानी से कर सकते है .
अगर आप Android Mobile का प्रयोग करते है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े इसमे आप को बहुत सारे Android Mobile Feature के बारे में बताया गया है.
- Contact Number को कैसे सुरक्षित करे
- Password या Pattern Lock कैसे लगाये
- Automatic App Update को एक्टिव या बंद कैसे करे
- Mobile को हैंग होने से कैसे बचाये
- Password या Pattern Lock हटाने का तरीका
- बैटरी बैकअप बढाने का तरीका
1- Contact Number को कैसे सुरक्षित करे.
हमारे मोबाइल या फ़ोन में Contact Number सबसे महतवपूर्ण होता है तो इसकी सुरक्षा भी जरूरी है इसलिए अपने Contact Number का Backup जरूर रखे. अगर कभी किसी गलती की वजह से या मोबाइल खो जाने की वजह से, अगर आपका Contact Number मिट जाय या डिलीट हो जाये तो काफी परेशानी हो जाती है इसलिए इसका बैकअप लेना बहुत जरूरी है.
Android Mobile के Contact Number को सुरक्षित रखने की पूरी जानकारी
2- Password या Pattern Lock कैसे लगाये.
मोबाइल हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है और दैनिक जीवन से जुडी बहुत सी जानकारी होती है परन्तु हम नही चाहते कि कोई दूसरा व्यक्ति ऑफिस में, घर में या किसी अन्य जगह आपकी मोबाइल को बिना आपसे पूछे प्रयोग करे इसलिए आप अपने मोबाइल में पासवर्ड या पैटर्न लॉकजरूर लगाये.
Android Mobile में Password या Pattern Lock लगाने की पूरी जानकारी
3- Automatic App Update को एक्टिव या बंद कैसे करे.
हमारे मोबाइल में बहुत सारे ऐप होते है जिनको अपडेट करना भी जरूरी होता है अगर आप अपने मोबाइल में Automatic App Update को एक्टिव या बंद करना चाहते है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे.
Android Mobile में Automatic App Update को एक्टिव या बंद करने की पूरी जानकारी
4- Android Mobile को हैंग होने से कैसे बचाये.
जब हम नया नया एंड्राइड मोबाइल लेते है तो काफी अच्छा चलता है. और बाद में धीर चलने लगता है या हैंग होने लगता है. इससे हमे काफी परेशानी होती है और हम नया मोबाइल खरीदने के लिए सोचने लगते है परन्तु आप अपने मोबाइल को धीर चलने से या हैंग होने से बचा सकते है. इसके लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते है.
5- Password या Pattern Lock हटाने का तरीका.
अगर आप अपने मोबाइल का पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल गये है तो घबराइए मत इसे आप आसानी से खोल सकते है. बस आप को कुछ दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आप का मोबाइल खुल जायेगा. इसे ध्यान पूर्वक करे इसमे आपके मोबाइल के इंटरनल मेमोरी का डाटा डिलीट हो जायेगा.
Android Mobile का Password या Pattern Lock हटाने का तरीका
6- बैटरी बैकअप बढाने का तरीका.
अगर आप के मोबाइल की बैटरी बैकअप अच्छी नही है तो आप नीचे दिए लिंक पर जरूर क्लिक करे और जाने कि एंड्राइड मोबाइल के बैटरी बैकअप को कैसे बढाया जा सकता है. इसमे कुछ आसन से Tips and Tricks दिए गये है जिनका प्रयोग करके आप अपने Mobile Battery Backup को बढ़ा सकते है.
Android Mobile बैटरी बैकअप बढाने की पूरी जानकारी
0 comments:
Post a Comment