Thursday 5 April 2018

Blogger Blog पर https कैसे Enable करें

हेल्लो रीडर्स आज का टॉपिक है blogger ब्लॉग पर https कैसे enable करें दोस्तों blogger plateform पर httpsअब available हो चूका है मतलब अगर आप custom डोमेन use करते हैं तो अब आप free में अपने ब्लॉग पर httpsलगा सकते हैं।
blogger blog पर https कैसे enable करें
Blogger Blog Par https Enable
दोस्तों https क्यों लगाते हैं या इसको ब्लॉग पर लगाने से क्या फायदें हैं ये जानना जरुरी है तो मैं नीचे बता रहा हूँ कि https को ब्लॉग पर लगाने के फायदे
     पिछली पोस्ट भी पढ़ें 😍
  • मोबाइल को विंडोज में कैसे बदले
  • smartphone ki battery kaise bachaye 10+ tarike
  • IPL 2018 schedule Full List, Time Table, Dates Of IPL 2018

blog पर https लगाने के फायदे 

https लगाने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे 
  1. आप अपने blog पर https लगा कर उसे सुरक्षित रख सकते हैं हैकरों से। 
  2. https ब्लॉग पर लगाने पर यह पता चलता है कि हमारा page visitors के पास सही खुल रही है या नहीं। 
  3. सबसे बड़ा फायदा अब ये है कि post ranking के लिये https का होना जरुरी है।  यह अब एक seo फैक्टर भी है। 

blogger ब्लॉग पर https कैसे enable करें 

हां तो दोस्तों जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि आप custom domain पर free में https enable कर सकते हैं। आईये देखते हैं यह कैसे होता है। 
step 1. सबसे पहले आपको blogger के dashboard में जाना है आप यहा क्लिक कर भी जा सकते हैं blogger dashboard 
step 2. अब आपको सेटिंग में basic पर जाना है screenshotदेखिये 
blogger blog पर https कैसे enable करें
blogger basic setting

step 3. अब आपको HTTPS availability के सामने बॉक्स पर NO को YES कर देना है इस तरह से 
blogger blog पर https कैसे enable करें
https availability

step 4. HTTPS availability YES करने पर page refresh होगा अब आपको दूसरे वाले option पर जाके  HTTPS redirect को भी on कर देना है। screenshot देखिये 
https redirect

step 5. अब आपका https आपके ब्लॉग पर लग चूका है आप चाहे तो देख सकते हैं। 
blogger blog पर https कैसे enable करें
https enabled blog

Note- blog पर https लगाने के बाद थोड़े देर के लिये adsense ad नहीं दिखेंगे लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है 5 या 10 मिनट बाद ये प्रॉब्लम अपने आप फिक्स हो जायेगी। 

पाठकों से 

आपको ये पोस्ट blogger blog पर https कैसे enable करें  कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये और अपने सवाल या सुझाव जरुर दें और हां दोस्तों हमारी एक नयी site भी लांच कर दी गयी है आप यहा क्लिक कर के देख सकते हैं our new site
जय हिन्द जय हिंदी
blogger blog me https kaise lagaye, kaise blogger blog par https lagaye, https ब्लॉग पर कैसे लगाये, https कैसे लगते हैं 

Blogger Blog पर https कैसे Enable करें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Ashvin thakor

0 comments:

Post a Comment